रांची में रेलवे कर्मचारी की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, दो महीनों से थी फरार

रांची, 21 नवंबर . रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी शंकर मिश्रा की हत्या के मामले में लगभग दो महीने बाद Police ने Friday को उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है.

महिला घटना के बाद से फरार चल रही थी और Police लगातार उसकी तलाश में थी. शंकर मिश्रा का शव 19 सितंबर को चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी स्थित Governmentी क्वार्टर से संदिग्ध अवस्था में मिला था. घटनास्थल पर पहुंची Police और फोरेंसिक टीम ने उस दिन कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए थे.

प्रारंभिक जांच में मृतक के पारिवारिक जीवन में तनाव और पत्नी के साथ अनबन की बात सामने आई थी. शंकर मिश्रा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए First Information Report दर्ज कराई थी. मृतक की मां, जो जितिया पर्व के सिलसिले में मायके गई थीं, घटना वाले दिन जब घर लौटीं तो मुख्य दरवाजा बंद मिला. संदेह होने पर पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुईं, जहां उन्हें बेटे का शव कमरे में पड़ा मिला.

शव पर कई गहरे चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए थे. Police ने इस मामले को हत्या का मामला मानकर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पत्नी पर संदेह गहराता गया और Police ने उसकी तलाश के लिए कई टीमों को लगाया.

Police के अनुसार, महिला घटना के बाद घर छोड़कर फरार हो गई थी और लगातार लोकेशन बदल रही थी. तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर उसे Friday को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. Police ने संकेत दिया है कि इस प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

एसएनसी/डीएससी