भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों जाए : हरभजन सिंह (आईएएनएस विशेष)

नई दिल्ली, 25 जुलाई .पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां जाना सुरक्षित नहीं है.

हरभजन ने शुक्रवार को यहां ‘ ’ के साथ बातचीत में कहा,”देखिये, भारत क्यों वहां जाए. मैं जानना चाहता हूं कि भारत आखिर पाकिस्तान क्यों जाए. वहां के हालात ठीक नहीं हैं. सुरक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. अगर आप देखेंगे कि वहां हालात ठीक नहीं हैं. कुछ न कुछ वारदात होती रहती हैं. हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. बीसीसीआई ने इस मामले में जो रुख अपनाया है मैं उसका समर्थन करता हूं. ”

पाकिस्तान में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, लेकिन भारतीय टीम के जाने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल में फरवरी- मार्च के महीने में होना है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है.

बीसीसीआई ने आईसीसी से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने का अनुरोध किया है. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि भारत सरकार टीम की पाकिस्तान यात्रा के लिए मंजूरी देने से इनकार कर सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च, 2025 तक चलेगी.

पेरिस ओलांपिक गए भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपने सन्देश में हरभजन ने कहा, ”सन्देश यही है कि सबको बहुत शुभकामनाएं. दुआ यह है कि सबके गले में मैडल हो जब हमारे एथलीट वापस आएं. उम्मीद है कि हमारे एथलीट बहुत सारे मैडल लेकर भारत वापिस आएंगे .”

आरआ.