New Delhi, 15 सितंबर . एशिया कप 2025 के मुकाबले में India ने Pakistan को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताकत दिखाई, बल्कि पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को यह जीत समर्पित कर देश की भावनाओं का भी सम्मान किया.
कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ रणनीति के तहत Pakistanी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को धूल चटाई, जिससे Pakistan को इतने गहरे जख्म लगे कि वे सालों तक भूल नहीं पाएंगे.
टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि चाहे मंच क्रिकेट का ही क्यों न हो, India अपने सम्मान और देशवासियों की भावनाओं के साथ कभी समझौता नहीं करेगा. मैच के दौरान कई ऐसे क्षण आए जो इस मुकाबले को सिर्फ एक खेल से कहीं ऊपर ले गए. इसकी शुरुआत टॉस के समय से ही हो चुकी थी, जब कप्तान सूर्यकुमार ने Pakistan क्रिकेट टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था.
क्रिकेट के मैदान पर Pakistan को बुरी तरह हराते हुए टीम इंडिया ने अपने दबदबे का परिचय दिया और दिखाया कि जब बात देश के सम्मान की हो, तो टीम पीछे नहीं हटती. मैच के दौरान टीम इंडिया ने यह संदेश भी दिया कि ‘दुश्मनों’ से कतई हाथ नहीं मिलाया जाएगा, चाहे वह क्रिकेट का मैदान ही क्यों न हो.
टीम इंडिया ने यह जीत पहलगाम में पीड़ितों और सेना के जवानों को समर्पित की, जो इस बात का प्रतीक है कि हर जीत सिर्फ ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि India के वीरों के सम्मान में भी होती है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम अपनी जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया. आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने का और भी अवसर देंगे.”
उपकप्तान शुभमन गिल ने social media पर पोस्ट किया, “जीत पहलगाम के शहीदों और सशस्त्र बलों को समर्पित. India का जज्बा मैदान पर और मैदान से बाहर दोनों जगह जिंदा है. जय हिंद.”
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी कहा कि यह पहलगाम के पीड़ितों और सैनिकों के लिए है. हमारी एकजुटता दिखानी जरूरी थी.
उन्होंने बयान दिया, “यह शानदार जीत है. अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि हम पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते थे. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम भारतीय सेना को उनके सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भी धन्यवाद देना चाहते हैं. हम अपने देश को गौरवान्वित और खुश करने की कोशिश करेंगे.”
India में Pakistan के खिलाफ मैच को लेकर सवाल थे. खासकर Political पार्टियों ने भारत-Pakistan मैच को लेकर Government पर निशाना साधा था. हालांकि, टीम इंडिया ने एशिया कप के इस हाई-वोल्टेज मैच में Pakistan को करारी शिकस्त देकर हर सवाल का जवाब दे दिया है.
–
डीसीएच/एबीएम