New Delhi, 16 जुलाई . लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम की खुशी पर आईसीसी ने ग्रहण लगा दिया. मैच के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए इंग्लैंड टीम पर फाइन लगाया गया है और 2 नंबर भी काटे गए हैं. टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस फैसले पर सवाल उठाया है.
एक्स पर पोस्ट करते हुए वॉन ने लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो लॉर्ड्स में दोनों टीमों की ओवर गति बहुत ही खराब थी. केवल एक टीम को फटकार कैसे लगाई गई. यह मेरी समझ से परे है.”
लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक काटे गए हैं. इंग्लैंड को निर्धारित समय सीमा में दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया.
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में अपनी टीम द्वारा कम फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
इसके अलावा, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक टीम को प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर एक अंक का दंड दिया जाता है. परिणामस्वरूप, इंग्लैंड के कुल अंकों में से दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए हैं.
दो अंक काटे जाने के बाद इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है. श्रीलंका दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है.
हालांकि, भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम मैच जीतने पर ध्यान केंद्रित करती है, तो वह अपने अंकों की कमी की भरपाई कर सकती है.
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट, जो लॉर्ड्स में खेला गया था, उसमें भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
–
पीएके/एबीएम