नई दिल्ली, 10 जनवरी . कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 55 लाख वोटर वोट करेंगे. केजरीवाल को इतना डर क्यों लग रहा है. अलका लांबा केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा में साजिश के तहत भाजपा वोट कटवा रही है.
दिल्ली में कांग्रेस के कमजोर होने के केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, देखिए हर क्षेत्रीय दल दूसरे क्षेत्रीय दल की जमीन बचाने की मदद कर रहा है. इंडिया ब्लॉक का गठबंधन राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों के लिए हुआ था. दिल्ली में हम लोग आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़े. हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. दिल्ली के लोगों में काफी नाराजगी है. पंजाब में हम लोग अकेले लड़े. सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे. दिल्ली में हम मजबूती के साथ सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस के सांसदों के साथ संसद में विपक्ष के नेता बनकर भाजपा का सामना कर रहे हैं.
केजरीवाल के समर्थन में जो दल दिल्ली आ रहे हैं, दिल्ली की जनता उन्हें देख रही है और समझ रही है. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि किसे वोट करना है और किसे सत्ता में लाना है.
अलका लांबा कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि कालकाजी विधानसभा की विधायक दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं. लेकिन यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है. सड़कें टूटी हैं. यहां पर लोगों का पेंशन नहीं बन रहा है. शराब नीति से यहां पर लोगों ने अपने को खो दिया.
पूर्वांचल वोटरों पर केजरीवाल के बयान पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी कमजोर हो रही रहै. केजरीवाल को बैसाखी की जरूरत क्यों पड रही है. वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.
–
डीकेएम/