नई दिल्ली, 7 जनवरी . भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक सवाल किया. पूछा, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने अगर कुछ गलत नहीं किया है तो वो इतना डरते क्यों हैं?”
से बातचीत के दौरान भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल के उस बयान पर कटाक्ष किया है जिसमें केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी रेड होगी.
भाजपा नेता ने कहा कि अगर आपने कुछ गलत नहीं किया है तो एजेंसी पर सवाल क्यों उठा रहे हैं. शराब घोटाले के समय में केजरीवाल से लेकर इनके सभी बड़े नेता कहते थे कि एजेंसी हमें गिरफ्तार करेगी. एजेंसी ने जब उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें बेल नहीं दिया तो यह समझना जरूरी है कि देश में कानून का राज है. दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. यह लोग कानून को नहीं मानते हैं. केजरीवाल इस तरह के बयान देकर सहानुभूति पाना चाहते हैं. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी जमीन खिसक रही है. यह उनकी राजनीति का अहम हिस्सा है.
दरअसल, हाल ही में केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया. केजरीवाल ने लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. भाजपा दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को संपन्न होगा. 8 फरवरी को काउंटिंग के बाद 70 सीटों के नतीजे सामने आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने इवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया.
–
डीकेएम/केआर