मार्गशीर्ष अमावस्या पर संगम में नहाने का क्यों है इतना महत्व? घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

प्रयागराज, 20 नवंबर . मार्गशीर्ष के महीने में पड़ने वाली अमावस्या हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. माना जाता है कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पितरों के लिए किया दान-पुण्य 100 गुना ज्यादा फल और सुख समृद्धि देता है.

प्रयागराज के संगम पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और अपने पितरों की शांति के लिए तर्पण कर रहे हैं. Thursday सुबह से ही प्रयागराज के संगम पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. स्नान करने के साथ श्रद्धालु अपने पितरों की शांति के लिए अन्न और वस्त्रों का दान कर रहे हैं.

घाट पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु ओम प्रकाश यादव ने से बातचीत में कहा कि वे अमावस्या पर संगम में स्नान करने आए हैं. हमने अपने पूर्वजों के लिए स्नान किया और उनके नाम से दान-पुण्य भी किया है. वे बताते हैं कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पितरों के नाम का स्नान जरूरी करना चाहिए, क्योंकि इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

गोपाल गुरु तीर्थ पुरोहित ने मार्गशीर्ष अमावस्या का महत्व बताते हुए कहा कि अमावस्या पर किसी भी नदी में पवित्र स्नान करने से कुल की उन्नति होती है, लेकिन आज के दिन अगर संगम में स्नान किया जाए तो पारिवारिक कल्याण, मानसिक कल्याण, शारीरिक कल्याण और पितरों का भी कल्याण होता है. संगम तीन पवित्र नदियों का स्थान है और यहां स्नान करने से गंगा, यमुना और सरस्वती तीनों का आशीर्वाद मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन किया स्नान और दान पितरों को लगता है, जो हमारे आने वाले जीवन को कल्याणकारी बनाते हैं. पितरों को शांति मिलती है. अगर वे शांत और सुखी हैं तो हमारा जीवन सुखों से भर जाता है.

Wednesday सुबह 9 बजकर 43 मिनट से अमावस्या का मुहूर्त शुरू हुआ था, जो Thursday को दोपहर 12 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. हालांकि उदया तिथि के हिसाब से देशभर में Thursday को ही अमावस्या मानी जा रही है. अमावस्या के दिन मोटे अनाज, काले तिल, दालें और वस्त्र दान करने का महत्व होता है. वहीं अगर किसी के पितृ शांत नहीं हैं, तो भी आज के दिन उनकी शांति के लिए पूजा पाठ किया जाता है.

पीएस/वीसी