केंद्र सरकार अपना विरोध क्यों सुनना नहीं चाहती है : सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Thursday को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. कांग्रेस ने उनके इस दौरे को लेकर सवाल उठाए और इसे Political दबाव बताया. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सवाल यह उठता है कि इससे जनता को क्या मिलेगा?

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने से बातचीत में कहा, “Prime Minister वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं, यह एक अच्छी बात है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि बनारस को क्या मिलेगा?”

उन्होंने कहा कि बनारस की जनता के मन में भी ‘वोट चोरी’ को लेकर सवाल हैं. जनता पूछ रही है कि जब Lok Sabha चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान छह राउंड तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आगे थे, तो अचानक से ऐसा क्या हुआ कि लाइट गायब हो गई और डेटा भी गायब हो गया. सब गायब हो गया और उसके बाद नतीजे घोषित कर दिए गए.

उन्होंने आगे कहा, “अजय राय अगर सवाल पूछना चाहते हैं तो उन्हें नजरबंद कर दिया जाता है. मैं पूछता हूं कि Government अपना विरोध क्यों सुनना नहीं चाहती है. लोकतंत्र में विरोध सत्ता का एक आवश्यक अंग है. उसे Government क्यों नहीं जानना चाहती है. ये सारे सवाल पूछे जाएंगे.”

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “Wednesday को रायबरेली में Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जिस तरह विरोध किया गया, उसी तरह आज काशी में विरोध करने की योजना थी. आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसका ऐलान किया था, लेकिन विरोध करने वालों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. हम तो खुद से कहते हैं कि भाजपा राहुल गांधी का विरोध करे, क्योंकि वे लोकतंत्र के लिए विरोध सहते हैं. मैं उन्हें यह भी बताना चाहता हूं कि अगर केंद्र Government का विरोध होना होगा तो इसे नहीं रोका जा सकता है.”

एफएम/एबीएम