‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी हम पाकिस्तान के साथ क्यों खेल रहे क्रिकेट’, कांग्रेस नेता उदित राज ने उठाए सवाल

New Delhi, 14 सितंबर . एशिया कप में भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने मैच का विरोध करते हुए Government से सवाल किया. उन्होंने कहा कि भारत-Pakistan मैच का विरोध हर जगह हो रहा है और शहीद शुभम के परिवार ने भी Government से पूछा है कि आतंकी हमले के बाद भी Pakistan के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है?

कांग्रेस नेता उदित राज ने से बातचीत में कहा, “भारत-Pakistan मैच को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, यह मामला केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे से जुड़ा हुआ है और जो Government चाहेगी, वही होगा. शहीद शुभम की पत्नी ने भी पूछा है कि 26 लोगों को शहीद कर दिया गया और जिनकी वजह से उनकी जानें गईं, अब उसी देश के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है. मैं पूछता हूं कि यह मैच किस खुशी में खेला जा रहा है?”

उन्होंने कहा, “क्या बीसीसीआई देश की जनभावनाओं से ऊपर है? अगर यही काम विपक्ष की Government ने किया होता तो पूरे देश में आंदोलन होता. हिंदू-मुस्लिम नैरेटिव गढ़ने का काम किया जाता. पहलगाम आतंकी हमले में जिन 26 लोगों की हत्या कर दी गई, उनके परिवार के सदस्य क्या सोच रहे होंगे?”

उदित राज ने सवाल उठाते हुए कहा, ”सबसे अहम बात यह है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है, जो बताता है कि Pakistan के साथ हमारे संबंध अभी भी नहीं सुधरे हैं. यह कमाल की बात है कि खून भी बह रहा है और क्रिकेट भी हो रहा है. मैं इस कदम को तानाशाही रवैया मानता हूं.”

कांग्रेस नेता उदित राज ने रामभद्राचार्य के ‘बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर’ को लेकर दिए बयान पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “वे हमेशा आरक्षण के खिलाफ बोलते हैं. इतना ही नहीं, वे ब्राह्मणों पर भी सवाल उठाते हैं और अब वे पश्चिमी यूपी को मिनी Pakistan बता रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है.”

एफएम/