New Delhi, 10 अक्टूबर . India के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. खिलाड़ियों ने पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया है. साल 1975 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे जूलियन 4 अक्टूबर को दुनिया छोड़ गए.
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने Friday को एक बयान में कहा, “वेस्टइंडीज के खिलाड़ी India के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पूर्व खिलाड़ी बर्नार्ड जूलियन के सम्मान में बांह पर काली पट्टियां बांध रहे हैं. बर्नार्ड का पिछले सप्ताह निधन हो गया था. ऑलराउंडर जूलियन 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे.”
1970 के दशक में वेस्टइंडीज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जूलियन ने 24 टेस्ट मुकाबलों में 866 रन बनाने के साथ 50 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 12 वनडे मुकाबलों में 86 रन बनाए और 18 विकेट लिए.
विश्व कप 1975 में बर्नार्ड जूलियन ने 5 मुकाबलों में 17.70 की औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में 4-4 विकेट हासिल किए.
बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट जगत में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले जूलियन ने साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 121 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज की टीम ने साल 1987 में अंतिम बार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में India के विरुद्ध टेस्ट मैच जीता था.
India के खिलाफ Ahmedabad में खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 140 रन से गंवा चुकी वेस्टइंडीज इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. अगर यह मैच ड्रॉ भी रहा, तो सीरीज India के नाम होगी. हालांकि, पिछले मुकाबले में मेहमान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए इस मुकाबले में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
टीम इंडिया इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने दो बदलाव किए हैं. ब्रैंडन किंग और जोहान लेने इस मैच से बाहर हैं. उनके स्थान पर एंडरसन फिलिप और तेविन इमलाच को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
–
आरएसजी