चंडीगढ़, 24 जुलाई . कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) Government और पंजाब Police पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर दावा किया कि पंजाब Police ने 2024 में सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए 144 टोयोटा हिलक्स गाड़ियां खरीदीं, लेकिन टोयोटा कंपनी की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ नहीं उठाया.
खैरा के मुताबिक, व्यक्तिगत ग्राहकों को इस गाड़ी पर 10 लाख रुपये की छूट मिलती है. लेकिन, Government ने यह छूट नहीं ली, जिससे करीब 14.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. खैरा ने इस खरीद को संदिग्ध बताते हुए पंजाब के Police महानिदेशक (डीजीपी) को शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने जांच की मांग करते हुए पूछा है कि क्या इस सौदे में Chief Minister भगवंत मान, उनके ओएसडी या किसी अन्य को छूट की राशि का नकद लाभ मिला? खैरा ने कहा कि Chief Minister और डीजीपी उनके आरोपों पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे इस सौदे पर और संदेह बढ़ रहा है. ‘आप’ Government और डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर छूट का लाभ क्यों नहीं लिया गया? खैरा ने कहा कि पंजाब की जनता को इस मामले की सच्चाई जानने का हक है ताकि दोषियों को सजा मिल सके.
वहीं, अब तक ‘आप’ Government ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. खैरा ने अपने दावों के समर्थन में चालान और बिल की कॉपी भी साझा की है.
बता दें कि टोयोटा हिलक्स एक मजबूत और विश्वसनीय पिकअप ट्रक है, जो India में 30.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 201 बीएचपी और 420-500 एनएम टॉर्क देता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4.4 सिस्टम है. हिलक्स का डिजाइन इनोवा क्रिस्टा से प्रेरित है, जिसमें हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और 18-इंच अलॉय व्हील हैं. यह 5-सीटर गाड़ी 12.6 किमी/लीटर माइलेज देती है और सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल असिस्ट शामिल हैं.
–
एसएचके/केआर