‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल पार्टियों को कांग्रेस ने क्यों नहीं दी सीटें? : एनी राजा

वायनाड, 24 अक्टूबर . साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं माकपा नेता एनी राजा ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और ‘इंडिया’ ब्लॉक पर निशाना साधा.

भाकपा नेता एनी राजा ने कहा, “आपको कांग्रेस से पूछना चाहिए कि क्यों कांग्रेस ने ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल पार्टियों को एक-एक सीट नहीं दी. जब वह हरियाणा में चुनाव में जीत रहे थे तो वहां अचानक क्यों हार गए. इन सवालों का जवाब कांग्रेस को देना है.”

उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वायनाड में लैंडस्लाइड हुआ और राहुल गांधी ने वहां के लोगों के लिए क्या मदद की. आप ही बताएं कि क्या कपड़े बांटना मदद होती है. जब भूस्खलन हुआ तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पहले मैं वहां गई थी. उस दौरान मैं जनता के साथ खड़ी थी और एक लीडर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, लेकिन राहुल गांधी ने वायनाड के लिए क्या किया है.

एनी राजा ने आगे कहा, “इस बार वायनाड में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है, क्योंकि भाजपा ने इस उपचुनाव को इतना सीरियसली नहीं लिया है और वह यहां कांग्रेस को सपोर्ट करने की स्थिति में है. मुझे मालूम नहीं है कि उन दोनों के बीच में क्या चल रहा है.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह साफ-साफ बताना चाहिए कि आज की राजनीतिक स्थिति में उनका सबसे बड़ा दुश्मन कौन है. क्या वह फासीवादी ताकत है या फिर वामपंथी ताकते हैं. कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए. बुधवार को वायनाड में सोनिया और राहुल गांधी सब यहां मौजूद थे. इन लोगों ने इस पर एक भी शब्द नहीं बोला.

एनी राजा ने प्रियंका गांधी के नामांकन पर कहा कि मैं इसे परिवारवाद की राजनीति से नहीं जोड़ती हूं. मैं यही कहना चाहती हूं कि राहुल गांधी जब बार-बार मुसीबत में थे तो उस वक्त वायनाड की जनता ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया. उस समय यहां की जनता ने आपका साथ दिया था. वह उन लोगों के साथ गद्दारी क्यों कर रहे हैं. वह पांच साल यहां के एमपी रहे और उन्होंने यहां की जनता को क्या दिया. उन्होंने जनता के साथ फिर से धोखा किया और वायानाड को छोड़कर दूसरे संसदीय क्षेत्र चले गए.

एफएम/एकेजे