नागपुर, 19 दिसंबर . शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने मुंबई नाव दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
मनीषा कायंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सदन में इस घटना का विवरण दिया है. सरकार मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी. सरकार घायलों को भी सहायता प्रदान करेगी.
मुंबई में बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट करंजा के उरण में पलट गई थी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इन मौतों की पुष्टि की थी.
उन्होंने बताया था कि मुंबई के बुचर द्वीप पर दोपहर बाद करीब 3:55 बजे ‘नीलकमल’ नाम की नाव हादसे का शिकार हो गई. शाम 7:30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 आम नागरिक और नौसेना के तीन जवान हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “11 क्राफ्ट और चार हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है.
संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, नौका ‘नीलकमल’ अचानक लड़खड़ा गई और करंजा के उरण के पास पलट गई. अन्य नौकाओं से यात्रियों द्वारा खींचे गए इस हादसे के वीडियो में लोगों को मदद के लिए चिल्लाते, तैरने के लिए अपने हाथ-पैर फड़फड़ाते या अरब सागर के पानी में डूबने से अपने प्रियजनों को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.”
–
डीकेएम/एकेजे