दिल्ली चुनाव : आप या भाजपा, किसकी बनेगी सरकार? पी-मार्क के एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले!

नई दिल्ली, 5 फरवरी . दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न हुआ. इसके बाद विभिन्न चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजों की घोषणा कर दी है.

मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा बहुमत का आंकड़ा छू रही है. जबकि कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. वहीं, पोल डायरी और पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है.

मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को 35-40, आम आदमी पार्टी को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को 39-49, आम आदमी पार्टी को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

पोल डायरी के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को 42-50, आम आदमी पार्टी को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है. दोनों ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, भाजपा ने एक-एक सीट जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को दी. दिल्ली में मुख्य रूप से भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. चुनाव के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी.

दिल्ली में मतदान के लिए 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 रही.

बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं. 8 फरवरी को नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल पाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.

एफजेड/जीकेटी