कौन हैं सुचिता झा जो अमेरिका में मनाएंगी छठ पूजा? बिहार आकर जाना पूजा का महत्व

वैशाली, 21 अक्टूबर . आस्था का महापर्व छठ पूजा हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. अब यह त्योहार सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार तक ही सीमित नहीं रहा, यह देश के हर हिस्से में मनाया जाता है.

चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार की गूंज आज विदेशों में भी सुनाई पड़ रही है. विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी हर साल छठ पूजा मनाते हैं. इस कड़ी में अमेरिका में रहने वाली सुचिता झा भी इस साल परिवार संग छठ पूजा मनाएंगी. पहले उन्हें छठ पूजा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. वह पूजा की विधि समझने के लिए परिवार संग बिहार आई हैं. उन्होंने यहां पर अपने सुसराल और मायके से छठ पूजा के महत्व को समझा है.

सुचिता झा ने बताया कि वह 15 साल से अमेरिका में रह रही हैं. अमेरिका में अन्य लोग भी छठ पूजा मनाते हैं. उन्होंने कहा, “बिहार में हम लोगों के लिए इससे बड़ा कोई त्योहार नहीं है. मैं भी इस बार अमेरिका में छठ पूजा मनाऊंगी. इसलिए मैं अमेरिका से बिहार आई हूं. मैंने यहां पर व्रत रखने का प्रशिक्षण लिया है.”

सुचिता के पिता सतीश कुमार झा ने बताया कि सुचिता अमेरिका में 15 साल से रह रही हैं. आस्था का महापर्व मनाने के लिए वह यहां पर आई हैं, ताकि वह यहां अपने बुजुर्गों से इस पर्व के बारे में समझ सकें.

परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि छठ पूजा मनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, वह हमने सुचिता को दी है. हमें खुशी है कि हमारी बेटी अमेरिका में छठ पूजा करेगी.

परिवार के लोगों ने सुचिता को बताया है कि चार दिन चलने वाले इस पर्व में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. पहले दिन नहाय-खाय से इस पर्व की शुरुआत होती है. दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य की पूजा की जाती है. पूजा के आखिरी दिन छठ घाट पर उगते हुए सूर्य की पूजा की जाती है. अमेरिका लौटने से पहले सुचिता ने अपने परिवार से मैथिली भाषा में छठ के कई गीत भी सीखे.

डीकेएम/एकेजे