New Delhi, 10 अक्टूबर . नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने वेनेजुएला के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए मारिया कोरिना मचाडो को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है.
द नोबेल प्राइज के एक्स अकाउंट पर घोषणा करते हुए लिखा गया, “नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने वेनेजुएला के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए उनके अथक कार्य और तानाशाही से लोकतंत्र में न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण बदलाव के संघर्ष के लिए मारिया कोरिना मचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार देने का फैसला लिया है.”
नोबेल कमेटी ने आगे कहा कि मारिया कोरिना के जीवन को गंभीर खतरा होने के बाद भी वह अपना काम करती रहीं. उनका यह चुनाव लाखों लोगों को प्रेरित करने वाला है.
बता दें, अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप लगातार नोबेल पीस प्राइज की मांग कर रहे थे. कई देशों की ओर से अमेरिकी President को नोबेल पीस प्राइज से सम्मानित करने की मांग को समर्थन भी मिला. लेकिन फिर भी अमेरिकी President का सपना अधूरा रह गया.
मारिया वेनेजुएला की रहने वाली हैं. वेनेजुएला में वह पूर्व President चुनाव के लिए विपक्षी दल की उम्मीदवार रह चुकी हैं. वह लोकतांत्रिक अधिकार कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती हैं.
नार्वेजियन नोबेल समिति के अध्यक्ष जोर्गेन वाटने फ्राइडनेस ने कहा, मारिया को ऐसे Political विपक्ष में एकजुट करने वाली हस्ती होने के लिए सराहा गया, जो कभी विभाजित था. एक ऐसा विपक्ष जिसने स्वतंत्र चुनावों और प्रतिनिधि Government की मांग की.
इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार काफी चर्चा में था. इसकी खास वजह अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप रहे. दरअसल, ट्रंप के इस पुरस्कार के लिए अग्रणी दावेदार के रूप में उभरने और इसके लिए आक्रामक रूप से प्रयास करने के कारण यह काफी सुर्खियों में थी.
इजरायल, रूस, अजरबैजान, Pakistan, थाईलैंड, आर्मेनिया और कंबोडिया जैसे कई देशों ने अमेरिकी President को नामांकित किया था.
गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए इस वर्ष 338 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 94 संगठन और विभिन्न क्षेत्रों के 244 लोग शामिल हैं.
ट्रम्प ने दावा किया कि वह “इतिहास में” “नौ महीनों की अवधि में आठ युद्धों को सुलझाने” वाले पहले व्यक्ति हैं.
1901 से, नोबेल शांति पुरस्कार 105 बार 139 विजेताओं को प्रदान किया जा चुका है: 92 पुरुष, 19 महिलाएं और 28 संगठन शामिल हैं.
–
केके/वीसी