कौन हैं के. लक्ष्मण, जिन्हें भाजपा ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बनाया है राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. इसके अलावा, सांसद नरेश बंसल, संबित पात्रा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व सांसद रेखा वर्मा को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. पार्टी अध्यक्ष के रूप में जे.पी. नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. अब पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है.

इस बीच, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. वह 26 सितंबर 2020 से भाजपा के राष्ट्रीय मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वह मूल रूप से तेलंगाना से हैं और पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. डॉ. लक्ष्मण तेलंगाना की राजनीति का लोकप्रिय चेहरा हैं. वह 1994 से 2004 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा, वह 2014 से 2018 तक तेलंगाना विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

हैदराबाद के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले के. लक्ष्मण 1980 में भाजपा में शामिल हुए थे. वह 1994 में हैदराबाद भाजपा के महासचिव भी रह चुके हैं. साल 1995 से 1999 तक उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष के साथ विभिन्न पदों पर काम किया. साल 2014 में वह मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुने गए. उन्हें 2016 में पार्टी ने तेलंगाना भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है. पहले बूथ, फिर मंडल और इसके बाद जिले के संगठन स्तर पर चुनाव संपन्न कराया जाता है. जिला अध्यक्ष के साथ ही राज्य परिषद का भी चुनाव कराया जाता है.

भाजपा के संविधान के मुताबिक, एक निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाता है. अब इस चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से पूरी प्रक्रिया निर्धारित की जा चुकी है. इसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा.

एसएचके/एकेजे