कौन हैं जेडी वेंस की पत्‍नी उषा चिलुकुरी?

नई दिल्ली, 16 जुलाई . अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो से पहली बार सीनेटर बने जेडी वेंस को अपना रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है. जेडी वेंस की पत्‍नी उषा चिलुकुरी भारतीय मूल की हैं.

ट्रंप से 40 साल छोटे जेडी वेंस न केवल उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में अपने चयन के लिए बल्कि अपने भारतीय संबंधों के लिए भी सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी हैं और अपने साथ भारत से गहरा जुड़ाव और भारतीय संस्कृति और मूल्यों की विरासत लेकर आई हैं.

उषा चिलुकुरी वेंस के माता-पिता आंध्र प्रदेश से हैं, जो दशकों पहले संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे. अमेरिका में जन्मी और पली-बढ़ी उषा की शिक्षा काफी प्रभावशाली रही है, उन्होंने शीर्ष अमेरिकी संस्थानों से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने येल विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली और फिर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.

उनके पास कई क्षेत्रों में पेशेवर जुड़ाव के साथ एक प्रतिष्ठित करियर का ट्रैक रिकॉर्ड भी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के साथ काम किया है.

उषा और जेडी वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी और यहीं से उनके बीच घनिष्ठ संबंध विकसित हुए. उन्होंने 2014 में केंटकी में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं.

उषा चिलुकुरी वेंस अपने पति के साथ 2022 में ओहायो सीनेटर चुनाव के प्रचार में नजर आईं थीं.

2017 के एक साक्षात्कार में उन्होंने एनबीसी न्यूज को बताया था कि वह दोनों कैसे मिले थे. उन्होंने कहा, “हम दोस्त थे, और मुझे वह पसंद थे ,वह बहुत मेहनती थे. वह सुबह 9 बजे अपॉइंटमेंट पर आते थे, जिसे मैं सेट करती थी ताकि हम साथ मिलकर ब्रीफ पर काम करना शुरू कर सकें.”

उसी साक्षात्कार में जेडी वेंस ने उषा की प्रशंसा की थी.

वेंस ने साक्षात्कार में कहा, “उषा के बारे में मुझे जो बात सबसे ज्यादा याद है, वह यह है कि वह खुद के साथ कितनी सहज और आगे बढ़ने वाली थीं. वह उन चीजों के बारे में बहुत रक्षात्मक हैं, जिनकी उन्हें वास्तव में परवाह है.

एमकेएस/