New Delhi, 5 अगस्त . Supreme court ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सेना को लेकर दिए बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सवाल किया. कोर्ट ने पूछा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो इस तरह की बातें नहीं कर सकते हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का पहला रिएक्शन सामने आया है.
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका या जज यह तय नहीं कर सकता है कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का आदर किया है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Tuesday को संसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं—यह तय करना न्यायपालिका या किसी जस्टिस का काम नहीं है. मैं न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए ये बात कह रही हूं. राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है. वे हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं. उनके हर एक भाषण या टिप्पणी में सेना के प्रति आदर स्पष्ट दिखता है.”
उन्होंने आगे राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा , ”वे नेता प्रतिपक्ष हैं और उनका कर्तव्य है सरकार से सवाल पूछना. वे अपना कर्तव्य निभाते हैं, लेकिन जब सरकार जवाब देना नहीं चाहती, तब वो ऐसे हथकंडे अपनाती हैं. सदन इतने दिनों से नहीं चल रहा है. वे सभी से बात करें. कितना मुश्किल है सदन को चलाना, क्या ये इतने दुर्बल हो गए हैं कि सदन ही नहीं चल रहा है? आखिर सरकार एसआईआर पर चर्चा क्यों नहीं करा रही, जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है?”
बता दें कि Supreme court ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ‘चीन के भारत की जमीन को कब्जे में’ करने वाली टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा था. कोर्ट ने कहा था कि, “अगर वह एक सच्चे भारतीय होते, तो इस तरह की बातें नहीं करते.”
दरअसल राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना को लेकर टिप्पणी की थी. अपने बयान में राहुल ने 9 दिसंबर 2022 को तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प का भी जिक्र किया था.
–
एसके/