सूडान पहुंचे डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस, हेल्थ सिस्टम में सहयोग का आश्वासन

खार्तूम, 8 सितंबर . सूडान दौरे पर पहुंचे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को समर्थन देने का आश्वासन दिया है. सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम के साथ पूर्वी सूडान में हुई बातचीत के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि सूडान को स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक समर्थन की जरूरत है.

बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख की यात्रा से सूडान और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच संबंधों को मजबूती मिलेगी, जिसने तकनीकी और सामग्री समर्थन प्रदान करने में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं.

परिषद द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शनिवार को भी सूडान की संक्रमणकालीन संप्रभुता परिषद (टीएसपी) के उपाध्यक्ष मलिक अगर ने पोर्ट सूडान में टेड्रोस का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को देश में स्वास्थ्य और मानवीय स्थितियों के बारे में जानकारी भी मुहैया कराई.

मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि टेड्रोस शनिवार को सूडान की यात्रा पर पहुंचे हैं. वह अपनी इस यात्रा के दौरान सूडान के वरिष्ठ अधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह विस्थापित लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं और आश्रय का भी निरीक्षण करेंगे.

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, “सूडान के कुछ हिस्सों में हाल ही में भारी बारिश हुई, जिसके कारण 205 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान देश में हैजा के मामलों में भी इजाफा हुआ. इसके चलते 176 मौतें हुईं और हैजा के 5,081 मामले दर्ज किए गए.

ज्ञात हो कि सूडान 15 अप्रैल 2023 से सूडानी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रहे संघर्ष से जूझ रहा है. इस संघर्ष के कारण देश में 16,650 लोगों की मौत हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सूडान में अब तक एक करोड़ सात लाख लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि लगभग 22 लाख लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है.

एफएम/एकेजे