चंडीगढ़, 14 जनवरी . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे बहुत गालियां दीं, लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है. उनके इस बयान पर अब हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस कल्चर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, अब वह भी उसी दल-दल में फंस गए हैं.
कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने से खास बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल ने वीआईपी कल्चर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, लेकिन वह भी इसी दल-दल में फंस गए हैं. उन्होंने भाजपा के वीआईपी कल्चर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, लेकिन खुद के लिए महल बनाया और उस पर खर्च भी किया. यह आज एक बड़ा मुद्दा बन गया.”
उन्होंने कहा, केजरीवाल ने कैग को लेकर लड़ाई लड़ी थी, लेकिन अब वह खुद रिपोर्ट को दबा रहे हैं, जबकि हाई कोर्ट का कहना है कि सरकार ने रिपोर्ट छुपाई है. केजरीवाल जिस मुद्दे को लेकर चले थे, अब वह उस मुद्दे से पीछे हट गए हैं. आज पूरे देश में कांग्रेस मौजूद है और कांग्रेस ने हमेशा देश के लिए लड़ाई लड़ी है. केजरीवाल ने कब देश के लिए लड़ाई लड़ी है, पहले वो यह बताएं?”
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.
अशोक अरोड़ा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से बजट पर लिए जा रहे सुझाव को लेकर उनसे सवाल पूछा. उन्होंने कहा, “अच्छी बात है कि वह सुझाव ले रहे हैं, लेकिन उन पर अमल भी होना चाहिए. हरियाणा प्रदेश का कर्ज लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार बजट बढ़ाने की बात कहती है, जबकि एक समय हरियाणा का बजट 20 हजार करोड़ था और आज 2 लाख करोड़ का बजट हो गया है. हालांकि, जब बजट बढ़ता है तो घाटा नहीं होना चाहिए था. पहले जब 20 हजार करोड़ का बजट था तो 24 हजार करोड़ कर्ज था, लेकिन आज दो लाख करोड़ का बजट है तो 3 लाख करोड़ का कर्ज है.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश का जीएसटी बढ़ा है, तो लोगों को राहत भी दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री सैनी सुझाव तो ले रहे हैं, लेकिन उनको इस पर अमल भी करना चाहिए.”
–
एफएम/