![]()
ग्रेटर नोएडा, 30 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी 2 की 16वीं एवेन्यू सोसाइटी में लापरवाह ड्राइविंग का एक गंभीर मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने 27 अक्टूबर को अपनी कार को बैक करते समय लापरवाही बरती, जिससे कार एक महिला पर चढ़ गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके दोनों पैर टूट गए. घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और अभी उसे निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला के पैरों की हड्डियां टूट गईं.
पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की जानकारी तुरंत Police को दी. सूचना मिलते ही बिसरख थाने की Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. Police के अनुसार, पीड़ित महिला के परिजनों की तहरीर पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. Police अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 27 अक्टूबर की है और हादसे के समय आरोपी ड्राइवर कथित रूप से लापरवाही से कार को बैक कर रहा था. आसपास लगे cctv कैमरों की फुटेज भी जांच के लिए खंगाली जा रही है ताकि घटना की वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी परिसर में कई बार तेज रफ्तार और गलत पार्किंग की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन सोसाइटी प्रबंधन की ओर से इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. निवासियों ने मांग की है कि प्राधिकरण और Police मिलकर सोसाइटी में ट्रैफिक अनुशासन लागू करवाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. फिलहाल Police ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है.
वहीं, पीड़िता के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए प्रशासन से अपील की है कि इस तरह के लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दूसरों के लिए यह एक सबक बन सके.
–
पीकेटी/एसके