कोलकाता, 28 मार्च . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी को लंदन दौरे पर एक कॉलेज में भाषण देते समय कुछ छात्र संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा. यह विरोध आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज मामले से जुड़ा था. ममता के विरोध पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि ममता बनर्जी जहां भी जाएंगी, उनसे सवाल किया जाएगा.
लंदन के कॉलेज में आरजी कर मामले को लेकर ममता के विरोध पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से कहा, “सवाल पूछने वालों ने उनसे सवाल किया. ममता बनर्जी ने उनका जवाब दिया. मेरा मानना है कि ममता बनर्जी जहां भी जाएंगी, उनसे आर.जी. कर से जुड़ा सवाल किया जाएगा. वह इससे कभी पीछा नहीं छुड़ा पाएंगी. वह मुख्यमंत्री हैं और लोग उन्हीं से सवाल पूछेंगे.”
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को जो जवाब देना था, उन्होंने दिया. लेकिन प्रदेश में कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, आर.जी. कर मामले में इंसाफ का मामला काफी महत्वपूर्ण है. इस समय लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. ऐसे में ममता बनर्जी लंदन, अमेरिका कहीं भी जाएं, ये सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे.”
दरअसल, ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्र नेताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के साथ ही आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए.
इससे पहले भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “पश्चिम बंगाल पुलिस की सुरक्षा में बैठकर आम तौर पर आक्रामक रहने वाली ममता बनर्जी केलॉग कॉलेज में खुद की एक कमजोर छाया की तरह दिख रही थीं, जब गुस्साए हिंदू बंगालियों ने हिंदुओं के नरसंहार और आर.जी. कर तथा संदेशखाली सहित महिलाओं के बलात्कार और हत्या के कई मामलों के लिए उनकी निंदा करते हुए नारे लगाए.”
–
एससीएच/एकेजे