जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई : सीएम योगी आदित्यनाथ

मुजफ्फरनगर, 8 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मोरना में विधानसभा उपचुनाव में मीरापुर सीट के अपने पक्ष के उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. यह सपा का नया ब्रांड है. यह बेटी-बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा 2012 से 2107 के बीच में एक नारा चलता था. एक बार मैं मुजफ्फरनगर आया था, तब एक नौजवान भीड़ से कह रहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा. आज मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. इनके कारनामे अयोध्या और कन्नौज में देखने को मिले हैं. इनको लोकलाज नहीं है. बेटियों और बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं. इनके वास्तविक संस्कार देखने हैं तो सपा के सोशल मीडिया के हैंडल देखें, कितने घटिया स्तर की बातें करते हैं. यह सपा के चरित्र को दिखाता है. डबल इंजन की सरकार बेटी और बहन के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी.

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के परिणाम आने वाले हैं. पहले जो उपेक्षित रहते थे. अब कोई दिक्कत नहीं है. बागपत, शामली, बुलंदशहर के लोगों को बड़े आराम से नौकरी मिल रही है. यहां के व्यापारियों की भी सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. बेटी-बहन का सम्मान करने वाले लोग चाहिए, भाजपा और रालोद आपको यह गांरटी देने आई है कि यह काम केवल हम करेंगे. हमारे आदर्श चौधरी चरण सिंह जी हैं, हमारे आदर्श धर्म सिंह कोतवाल जैसे महान क्रांतिकारी हैं, हमारे आदर्श भारत माता का वह लाल है, जो खुद को बलिदान कर रहा है. हम एक ही बात कहते हैं कि हर काम देश के नाम होना चाहिए, पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ की योजना चलाई, ‘विकास सबका, सम्मान सबका, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं.’

उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस में तलाक सा हो गया है. दोनों दलों के बीच खटपट हो गई है. लोकसभा चुनाव में लोगों को बरगलाया, जनता को गुमराह किया. गलत मार्ग पर ले जाने का प्रयास किया. अवसर है अब इस सपा का सफाचट करने का. सपा के यहां उम्मीदवार मुजफ्फरनगर दंगे के सरगना हैं. हथियारों का जखीरा मिला था. सपा के मुखिया उन दंगाइयों को सरकारी आवास पर सम्मानित करते थे. सपा की सरकार में पलायन का दंश देखा. व्यापारी उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए मजबूर था. आज बहन-बेटियों के सम्मान से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है. अब यूपी में दंगा नहीं हो रहा है, ना पलायन हो रहा है. जल्दी मुजफ्फरनगर को रैपिड ट्रेन का लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 60 हजार पुलिस भर्ती का परिणाम आने वाला है, यहां का युवा खेलता है, जो पहले मेडल लाते थे, अब इन जिलों के युवा बड़ी संख्या में भर्ती होते हैं. खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी बनाई गई है. जो हमारे लिए देश के लिए मेडल जीतते हैं, उन्हें हम मेडल भी देते हैं और रुपये भी. पिछले 7.5 साल से एनडीए की सरकार सत्ता में है. कोई बेटी-बहन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. आरोपियों को पता है कि ऐसा करने की सजा क्या होगी. उन्हें पता है दंगों की कीमत क्या चुकानी पड़ेगी.

विकेटी/एबीएम