जब भी भारत पर कोई विपत्ति आती है, कांग्रेस का युवराज विदेश चला जाता है : नायब सैनी

चंडीगढ़, 8 सितंबर . Haryana के Chief Minister नायब सैनी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय Prime Minister Narendra Modi हमेशा जनता के बीच मौजूद रहते हैं.

सीएम सैनी का यह बयान पंजाब में विनाशकारी बाढ़ की स्थिति के बीच आया है, जहां पीएम मोदी 9 सितंबर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान Chief Minister नायब सैनी ने कहा कि Prime Minister मोदी प्राकृतिक आपदा के समय सबसे पहले जनता के बीच पहुंचते हैं, अपने कार्यक्रम रद्द करके लोगों की मदद करते हैं.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का गुरदासपुर और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पहले से तय था, और वे हिमाचल भी जाएंगे. उनके नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है, और लोगों का विश्वास उनकी नीतियों पर है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसे मन और दिल से बोलते हैं और समयबद्ध तरीके से पूरा करते हैं.

राहुल गांधी के मलेशिया दौरे पर तंज कसते हुए सीएम सैनी ने कहा कि जब भी भारत पर कोई विपत्ति आती है, कांग्रेस का युवराज विदेश चला जाता है. उन्होंने इसे कांग्रेस का इतिहास बताया.

सैनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता का बाहर जाना अच्छा है, वरना वे घर बैठकर सिर्फ पोस्ट करते रहते थे. अब उन्हें बाहर निकलने की जरूरत महसूस हुई, जो एक अच्छी बात है.

पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बीच Haryana के सीएम ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पंजाब के Chief Minister भगवंत मान के अस्वस्थ होने पर आज मोहाली स्थित अस्पताल में भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें.“

डीकेएम/एबीएम