जब पुलिस वीआईपी सुरक्षा में रहेगी व्यस्त तो जनता की सुरक्षा कैसे होगी: कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा

चंडीगढ़, 13 नवंबर . दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट की घटना पर कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने केंद्र Government और सुरक्षा एजेंसियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. अरोड़ा ने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की घटना होना सुरक्षा एजेंसियों के कामकाज पर बड़ा सवाल है. जब हर तरफ सुरक्षा बल तैनात रहते हैं, तब ऐसी घटना हो जाना इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं बहुत बड़ी चूक हुई है. दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा, “दिल्ली धमाके की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. यह साफ तौर पर हमारी सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है. लाल किला जैसी जगह, जो हमेशा कड़ी सुरक्षा में रहती है, अगर वहां धमाका हो सकता है तो यह बेहद चिंताजनक है.”

कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि देश की राजधानी में अगर इस तरह की घटनाएं होती हैं, तो आम जनता का विश्वास हिल जाता है. कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. Government को चाहिए कि इस पर राजनीति करने के बजाय इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा माने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए.

दूसरी ओर फरीदाबाद में हाल ही में हुए आतंकी मॉड्यूल केस पर कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने Haryana Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “Haryana में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. Government जनता की सुरक्षा के बजाय कार्यक्रम आयोजित करने में ज्यादा व्यस्त दिखती है.”

कांग्रेस विधायक ने कहा कि राज्य में अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी Police की है, लेकिन जब Police बल को लगातार वीआईपी सुरक्षा या Political रैलियों में झोंक दिया जाता है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? अगर Police का ध्यान सिर्फ वीआईपी सुरक्षा और रैलियों की व्यवस्था में रहेगा तो अपराध पर लगाम कैसे लगेगी?

उन्होंने कहा कि Haryana में लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और Government केवल दिखावे के आयोजनों में लगी हुई है. जनता उम्मीद करती है कि Government अपने मूल कर्तव्यों की ओर लौटे और Police को स्वतंत्र रूप से काम करने दे.

वीकेयू/वीसी