कोडरमा, 14 फरवरी . झारखंड के कोडरमा से वैलेंटाइन डे के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई. जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव की रहने वाली 18 वर्षीय रूबी कुमारी ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर कुएं में कूदकर जान दे दी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रूबी डोमचांच में अपने ननिहाल में रहती थी. वह 11वीं की छात्रा थी.
रूबी के घर वालों ने पुलिस को बताया है कि उसका गांव के ही एक युवक सूरज कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी घरवालों को पिछले साल तब हुई थी, जब उन्होंने रूबी की शादी गिरिडीह जिले के एक लड़के के साथ तय की थी. सूरज ने उस वक्त लड़के के घरवालों को फोन कर बताया था कि उसका रूबी के साथ अफेयर चल रहा है. इस पर उसका रिश्ता टूट गया था.
रूबी के पिता प्रेमचंद यादव ने पुलिस को बताया है कि रिश्ता टूटने के बाद गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें सूरज ने रूबी से प्यार करने की बात कहते हुए उससे शादी करने को रजामंद हुआ था. सूरज के घरवालों ने भी इस पर सहमति दी थी और इसके बाद आगामी अप्रैल महीने में दोनों की शादी की तारीख तय की गई थी. दोनों घरों में शादी की तैयारियां भी चल रही थीं.
शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के दिन सूरज ने रूबी को फोन किया और उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इससे आहत होकर रूबी ने अचानक घर के पास कुएं में छलांग लगा दी. घर-गांव के लोगों ने उसे जब तक कुएं से बाहर निकाला, उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
–
एसएनसी/एबीएम