सरकार जब देशहित में कदम उठाएगी, विपक्ष उनका साथ देगा : कृष्णा अल्लावारु

पटना, 14 मई . कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि सरकार जब तक देश के हितों के लिए कदम उठाएगी, विपक्ष और जनता उनका साथ देगी. पटना में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवान को पाकिस्तान द्वारा छोड़ दिए जाने पर कहा कि सेना के साथ देश, जनता, सरकार और विपक्ष है.

उन्होंने आगे कहा, “सरकार जब तक देश के हितों के लिए कदम उठाएगी, विपक्ष और जनता उनका साथ देगी. मुझे लगता है कि सरकार को सेना को और मजबूती से साथ देने की जरूरत है.”

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है. शॉ बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे. वे 23 अप्रैल से पाकिस्तान के कब्जे में थे. पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और तभी से पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे.

दरअसल, बिहार कांग्रेस 15 मई से पूरे प्रदेश में न्याय संवाद की श्रृंखला शुरू करने वाली है. इसमें शिक्षा, नौकरी और भागीदारी के सवाल को लेकर कांग्रेस लोगों के बीच जाएगी, उनसे बात कर उनके दुख और तकलीफों को सुनेगी. 15 मई को लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बिहार के दरभंगा आएंगे.

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी का बिहार आना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव का समय है. लेकिन, विपक्ष के नेता की भूमिका में उनकी सजगता नहीं दिखाई दे रही है. अगर कोई नेता प्रतिपक्ष सजग हो, तो वह सरकार की नीतियों की खामियों को उजागर कर उसे सुधारने में मदद करता है, जिससे जनता का भला होता है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी, जिसे लोग अप्पू और पप्पू कहते हैं, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही है.

सीजफायर को लेकर भी विपक्ष के आरोपों पर विजय सिन्हा ने टिप्पणी की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत किसी के दबाव में निर्णय नहीं लेता. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन जब कोई शांति भंग करता है, तो उसे उसका जवाब उसी की भाषा में दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शब्दों से विश्व को चेताया, लेकिन यदि विपक्ष को वह चेतावनी समझ में नहीं आई, तो उस पर कुछ कहना व्यर्थ है.

एमएनपी/डीएससी/एबीएम