भोपाल, 9 सितंबर . मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मानना है कि महिलाओं को पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखा जाना चाहिए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने अमेरिका के डलास में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था.
कंसाना ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “राहुल गांधी अगर इतना ही महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उनको सबसे पहले शादी कर लेनी चाहिए. इसके बाद ही महिलाओं के मान और सम्मान के बारे में उन्हें पता चलेगा. राहुल गांधी के पास सिवाय महिलाओं को गुमराह करने के, कोई काम नहीं है. वह विदेश में ही घूमते रहते हैं. चुनाव आते ही वह इंडिया आ जाते हैं. देश से चुनाव गए, राहुल आउट ऑफ इंडिया गए. जैसे वह आउट ऑफ इंडिया रहते हैं, वैसे देश की जनता भी चुनावों में उन्हें जवाब दे रही है.”
उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी यह बताएं कि भारतीय जनता पार्टी ने कहां महिलाओं का सम्मान नहीं किया. देश को आजाद हुए 78 साल हो गए हैं. आप इतिहास उठा कर देख लीजिए महिलाओं का इतना सम्मान किसी ने नहीं किया है. लाडली बहना योजना, लखपति दीदी योजना जैसी तमाम योजनाओं के जरिए भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया है. महिलाओं को जो सम्मान कांग्रेस ने नहीं दिया, वह भारतीय जनता पार्टी ने दिया है. कांग्रेस ने 50 साल देश पर राज किया है. उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया? यह भाजपा की ही देन है कि हमारी महिलाएं बड़े-बड़े उद्योग चला रही हैं. यह हमने करके दिखाया है.
उल्लेखनीय है कि राहुल ने अमेरिका के डलास में टेक्सस यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भाजपा और कांग्रेस के बीच वैचारिक संघर्ष है. भाजपा और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को अपनी पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखना चाहिए – घर पर रहना, खाना बनाना और कम बोलना. इसके विपरीत हमारा मानना है कि महिलाओं को वे सारे काम करने की आजादी होनी चाहिए, जो वे करना चाहती हैं.
–
पीएसएम/एकेजे