‘जब नैतिकता से मतलब ही नहीं तो हंगामा ही करेंगे’, विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का तंज

‎Patna, 21 अगस्त . Lok Sabha में Government की ओर से एक बिल पेश किए जाने पर विपक्ष द्वारा इसके विरोध में हंगामा और बिल की कॉपी फाड़कर गृह मंत्री की ओर फेंकने के मामले को लेकर Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जब इन्हें नैतिकता से मतलब ही नहीं है, तो हंगामा ही करेंगे. ‎

उन्होंने ‎Patna में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “Government नैतिकता की दृष्टि से बिल लेकर आई है. इस बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो राजनीति और समाज में उच्च मापदंड, जो नैतिकता का होता है, वह स्थापित नहीं करना चाहते हैं. Prime Minister Narendra Modi ने सामाजिक जीवन में उच्च मापदंड स्थापित करने को लेकर नैतिकता का बिल लाया है.” ‎

‎उन्होंने कहा कि इसमें Government का Prime Minister, Chief Minister , केंद्र का मंत्री हो या राज्य का मंत्री, वह अगर जेल जाएगा, तो हटाने का प्रावधान है. क्या कोई जेल से शासन चलाएगा? यह कौन सा लोकतंत्र है? यह कौन सी नैतिकता है? जो बिल लाया गया है, उसमें Prime Minister को भी शामिल किया गया है. ‎

‎उन्होंने याद कराते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को जेल जाने से बचाने के लिए कांग्रेस Government ने अध्यादेश लाया था. उसी अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड़कर फेंका था और आज गांधी मैदान में गले मिल रहे हैं. इन लोगों को नैतिकता से कोई मतलब नहीं है. इन लोगों को सत्ता सुख किसी तरह प्राप्त हो, उसी से मतलब है. जनता सब देख रही है. जनता इनके कारनामों का विरोध करेगी. जब नैतिकता स्थापित ही नहीं करनी है, तो विरोध नहीं करेंगे तो क्या समर्थन करेंगे? ‎

उन्होंने ‎Prime Minister मोदी की Friday को बिहार यात्रा को लेकर कहा कि वे जब भी बिहार आते हैं, हजारों करोड़ रुपए की सौगात देकर जाते हैं. वे फिर से बिहार आ रहे हैं तो हजारों करोड़ की सौगात देंगे. ‎‎बिहार में डबल इंजन की Government है. नीतीश कुमार बिहार का विकास कर रहे हैं और Prime Minister दिल खोलकर उस विकास में मदद कर रहे हैं. ‎

‎– ‎

एमएनपी/एबीएम ‎ ‎