मुंबई, 4 अप्रैल . अभिनेता मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिंदगी की सत्यता, अनिश्चितता और मृत्यु के बारे में अपने विचार सामने रखते नजर आए. अभिनेता कहते नजर आए कि अगले क्षण किसी के भी साथ क्या हो जाएगा, यह किसी को नहीं पता. इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है.
सामने आए पुराने वीडियो में मनोज कुमार फिल्म स्टार बनने की चाह रखने वाले लोगों के लिए दुआ करते और उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए.
उन्होंने कहा, “मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहता हूं कि हे प्रभु, जैसे मैं आंखों में सपने लेकर यहां (मुंबई) आया था, वैसे ही अन्य लोग भी यहां आते हैं. ईश्वर आप सभी को सफलता दें, सबके सपने साकार हो. मैं सबका शुभचिंतक हूं.“
इसके साथ ही मनोज कुमार जिंदगी की सच्चाई और चल रही सांस पर भी बात करते नजर आए थे. बोले, “देखिए इस पल यह है, अगले पल क्या हो जाए? क्या पता. एक सांस आती है, दूसरी सांस आएगी कि नहीं इसका पता नहीं लगता. अगले क्षण क्या होगा इसकी भविष्यवाणी कोई ज्योतिष भी नहीं कर सकता है.”
अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में गुरुवार सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा, ” अभिनेता मनोज कुमार जी का सुबह लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे.”
मनोज कुमार को देशभक्ति के किरदारों के दमदार चित्रण के लिए प्यार से ‘भारत कुमार’ कहा जाता था.
भारतीय सिनेमा की शानदार शख्सियत के निधन पर देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सिने जगत के तमाम सितारों ने दुख जताया. सबने एक सुर में कहा कि ये एक युग का अंत है.
–
एमटी/केआर