जब दीप जलाएं तो शहीदों को भी याद करें, रक्षा मंत्री व सेनाध्यक्ष ने दी दीपावली की बधाई

New Delhi, 20 अक्टूबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. सेना प्रमुख ने दीपावली के अवसर पर सभी अधिकारियों व जवानों को पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

सेना प्रमुख ने अपने संदेश में कहा कि प्रकाश और खुशियों का यह पर्व हमारे जीवन में नई ऊर्जा, अवसरों और सफलता के मार्ग को प्रकाशित करे. उन्होंने कामना की कि दीपावली का यह त्योहार सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए.

जनरल द्विवेदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि जब हम दीप जलाएं, तो उन वीर सैनिकों और शहीदों को भी याद करें, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. गौरतलब है कि पर्व के इस अवसर पर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उत्तराखंड की पहाड़ियों पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया है.

Sunday देर शाम सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहुंचकर सेना प्रमुख ने सेना की परिचालन स्थिति व तैयारियों का जायजा लिया. हिमालयी क्षेत्र की अग्रिम चौकियों पर मौजूद सेनाध्यक्ष ने सैनिकों का उत्साहवर्धन किया और नागरिक-सैन्य सहयोग को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. यह दौरा सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र में किया गया.

इस दौरान सेना प्रमुख ने यहां बर्फीली चोटियों पर तैनात जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और पर्व के अवसर पर उनके साथ समय बिताया. भारतीय सेना के मुताबिक अपने दौरे के दौरान, सेना प्रमुख ने उत्तराखण्ड पिथौरागढ़ और उसके आसपास के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तैनात सैन्य टुकड़ियों की समीक्षा की. दीपावली केवल प्रकाश का उत्सव ही नहीं, बल्कि यह साहस, त्याग और एकता की भावना का प्रतीक भी है.

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय सेना सदैव राष्ट्र सेवा, अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दीपावली के अवसर पर अपने संदेश में समस्त देशवासियों को प्रकाश और उल्लास के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने कहा कि यह दिव्य दीपोत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का संचार करे, ईश्वर से यही कामना है. दीपावली के अवसर पर मंगल कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से देश में शांति, एकता और निरंतर प्रगति का दीप सदा प्रज्वलित रहे. वहीं भारतीय वायुसेना ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.

जीसीबी/डीएससी