![]()
मुरादाबाद, 11 सितंबर . Samajwadi Party की सांसद रुचि वीरा ने यूएई में होने वाले भारत-Pakistan के बीच एशिया कप मैच का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच मन नहीं मिलते हैं तो ऐसे में कोई भी मैच कराना उचित नहीं है.
सांसद ने कहा, “हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं. और भी देश हैं जिनके साथ मैच खेले जा सकते हैं. Pakistan के साथ ही मैच खेलना जरूरी नहीं है. हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना हुई है. Prime Minister Narendra Modi को लोगों की भावनाओं को समझना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि किसी दूसरे देश के साथ भी मैच खेला जा सकता है. Pakistan के साथ मैच क्यों खेला जा रहा है? लोगों की भावनाओं को समझकर ही मैच होना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को Prime Minister के दौरे के दौरान ‘हाउस अरेस्ट’ किए जाने पर रुचि वीरा ने भाजपा पर मनमानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा राहुल गांधी का विरोध करती है और उन्हें उनकी कॉन्स्टिट्यूएंसी में लेकर जाना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ अजय राय को उनकी अपनी कॉन्स्टिट्यूएंसी में गिरफ्तार करती है.
वीरा ने इस घटना को “अर्धमिता” बताया और कहा कि आने वाले 2027 के चुनाव में इस प्रदेश और देश की जनता इसका जवाब देगी.
सपा सांसद ने यति नरसिंहानंद द्वारा महिलाओं को ‘नागिन’ बताए जाने वाले बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यति पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं, लेकिन यह बयान बहुत ही विवादित और महिलाओं तथा माताओं का अपमान है.
उन्होंने कहा, “भगवान किसी को एक बच्चा देता है, किसी को दो, किसी को चार भी. जिनके अपने बच्चे नहीं होते, वे इन भावनाओं को नहीं समझते हैं, इसलिए इस तरह के बयान देते हैं.”
अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा Prime Minister मोदी की तारीफ किए जाने पर रुचि वीरा ने कहा कि कोई उम्मीद नहीं है कि टैरिफ को लेकर क्या होगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सबसे ज्यादा टैरिफ अमेरिका ने ही India पर लगाए हैं.
एशिया कप 2025 में India और Pakistan के बीच 14 सितंबर (Sunday) को मैच होने वाला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें खेल रही हैं. हमले के बाद India Government ने Pakistan के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया था.
इसके बावजूद Government ने एशिया कप को वैश्विक टूर्नामेंट बताते हुए भारत-Pakistan मैच की स्वीकृति दी है. Government के इस फैसले के विरोध हो रहा है. कई सामाजिक संगठनों, Political पार्टियों के साथ कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी Government और बीसीसीआई के इस फैसले को गलत बताया है.
–
सार्थक/वीसी