‘भाजपा सरकार ने ‘ग’ से गणेश पढ़ाया तो सपा ने ‘ग’ से गधा’, सीएम योगी का पीडीए पर हमला

मुरादाबाद, 6 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Wednesday को मुरादाबाद में 79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आते थे, वे आज घर के हैं, न घाट के. ऐसे लोग न तो समाज के साथ खड़े हो पाए, न ही भविष्य की पीढ़ी के साथ.

सीएम योगी ने साफ कहा कि भाजपा की योजनाएं तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण पर आधारित हैं, जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचती हैं. एक दौर था, जब तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के लिए सत्ता केवल एक दुकान थी. उन्होंने शिक्षा को नकल, अराजकता और जातिवाद का अड्डा बना दिया था. आज वही लोग संतुष्टीकरण को लेकर परेशान हैं. हमारी सरकार तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के मार्ग पर चलती है. जनता का विश्वास आज भाजपा के साथ है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी को पीडीए की अचानक चिंता सताने लगी है, जबकि अतीत में उन्हीं की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार का व्यवहार हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है. श्रद्धेय कल्याण सिंह की सरकार में जब ‘ग से गणेश’ पढ़ाया गया, तब समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध करते हुए कहा था कि ‘ग से गधा’ होना चाहिए. भाजपा सरकार जहां बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का काम कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने तो गणपति जैसे देवता की भी अवमानना करने में संकोच नहीं की. उनके कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी. न तो समय पर शिक्षकों की भर्ती हुई, न ही शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का कोई गंभीर प्रयास हुआ. भाई-भतीजावाद और जातिवादी राजनीति के चलते पूरी प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई थी. प्रदेश के हर जिले में कोई न कोई माफिया सक्रिय था. पूरे प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंक दिया गया था. उन्होंने नकल को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया था. नकल करवाकर यहां कि युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था.

Chief Minister ने मुरादाबाद के लोगों को रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि 8, 9, 10 अगस्त को प्रदेश की सभी बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी. उन्होंने रक्षा बंधन के पर्व से ठीक पहले इस शिक्षा केंद्र को मुरादाबाद मंडल के बच्चों और श्रमिक परिवारों को समर्पित करते हुए इसे अटल जी की स्मृति को समर्पित आदर्श शिक्षा मंदिर बताया. 79 करोड़ रुपए की लागत से बने इस विद्यालय को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू किया गया है, जिससे नई पीढ़ी में उनके आदर्श और मूल्य स्थापित हो सकें.

सीएम योगी ने बताया कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है बल्कि संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का भी स्रोत बनेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीओसी फंड के सार्थक उपयोग की दिशा में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि अब यह धन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर खर्च हो रहा है. पहले की सरकारों में यही धन बंदरबांट और भ्रष्टाचार का जरिया बन चुका था.

Chief Minister ने बताया कि अब तक प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित हो चुके हैं, जो 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को पूरी तरह निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने इसे शिक्षा के प्रति सरकार की अटल प्रतिबद्धता बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में भाजपा सरकार ने नकल को समाप्त कर ईमानदार व्यवस्था लागू की है, जिससे उत्तर प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में देश में तीसरे और पांचवें स्थान तक पहुंच गया है.

सीएम योगी ने बताया कि इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण तकनीक, सीनियर-जूनियर हॉस्टल, संपूर्ण आवासीय सुविधा, स्पोर्ट्स, लैब, और कौशल विकास की व्यापक व्यवस्थाएं हैं. कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षा, चाहे वो मेडिकल हो या आईआईटी का, पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी.

एसके/एबीएम