मुरादाबाद, 6 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Wednesday को मुरादाबाद में 79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आते थे, वे आज घर के हैं, न घाट के. ऐसे लोग न तो समाज के साथ खड़े हो पाए, न ही भविष्य की पीढ़ी के साथ.
सीएम योगी ने साफ कहा कि भाजपा की योजनाएं तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण पर आधारित हैं, जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचती हैं. एक दौर था, जब तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के लिए सत्ता केवल एक दुकान थी. उन्होंने शिक्षा को नकल, अराजकता और जातिवाद का अड्डा बना दिया था. आज वही लोग संतुष्टीकरण को लेकर परेशान हैं. हमारी Government तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के मार्ग पर चलती है. जनता का विश्वास आज भाजपा के साथ है.
उन्होंने Samajwadi Party को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज Samajwadi Party को पीडीए की अचानक चिंता सताने लगी है, जबकि अतीत में उन्हीं की Government में शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार का व्यवहार हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है. श्रद्धेय कल्याण सिंह की Government में जब ‘ग से गणेश’ पढ़ाया गया, तब Samajwadi Party ने उसका विरोध करते हुए कहा था कि ‘ग से गधा’ होना चाहिए. भाजपा Government जहां बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का काम कर रही है, वहीं Samajwadi Party ने तो गणपति जैसे देवता की भी अवमानना करने में संकोच नहीं की. उनके कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी. न तो समय पर शिक्षकों की भर्ती हुई, न ही शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का कोई गंभीर प्रयास हुआ. भाई-भतीजावाद और जातिवादी राजनीति के चलते पूरी प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई थी. प्रदेश के हर जिले में कोई न कोई माफिया सक्रिय था. पूरे प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंक दिया गया था. उन्होंने नकल को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया था. नकल करवाकर यहां कि युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था.
Chief Minister ने मुरादाबाद के लोगों को रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि 8, 9, 10 अगस्त को प्रदेश की सभी बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी. उन्होंने रक्षा बंधन के पर्व से ठीक पहले इस शिक्षा केंद्र को मुरादाबाद मंडल के बच्चों और श्रमिक परिवारों को समर्पित करते हुए इसे अटल जी की स्मृति को समर्पित आदर्श शिक्षा मंदिर बताया. 79 करोड़ रुपए की लागत से बने इस विद्यालय को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष में शुरू किया गया है, जिससे नई पीढ़ी में उनके आदर्श और मूल्य स्थापित हो सकें.
सीएम योगी ने बताया कि यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है बल्कि संस्कार, अनुशासन और आत्मनिर्भरता का भी स्रोत बनेगा. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi द्वारा बीओसी फंड के सार्थक उपयोग की दिशा में दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि अब यह धन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा पर खर्च हो रहा है. पहले की Governmentों में यही धन बंदरबांट और भ्रष्टाचार का जरिया बन चुका था.
Chief Minister ने बताया कि अब तक प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित हो चुके हैं, जो 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को पूरी तरह निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने इसे शिक्षा के प्रति Government की अटल प्रतिबद्धता बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में भाजपा Government ने नकल को समाप्त कर ईमानदार व्यवस्था लागू की है, जिससे उत्तर प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में देश में तीसरे और पांचवें स्थान तक पहुंच गया है.
सीएम योगी ने बताया कि इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण तकनीक, सीनियर-जूनियर हॉस्टल, संपूर्ण आवासीय सुविधा, स्पोर्ट्स, लैब, और कौशल विकास की व्यापक व्यवस्थाएं हैं. कक्षा 12 के बाद उच्च शिक्षा, चाहे वो मेडिकल हो या आईआईटी का, पूरा खर्च भी Government उठाएगी.
–
एसके/एबीएम