Tuesday , 26 September 2023

बिहार : प्रेम चढ़ा परवान तो फहरिना ने तोड़ दी मजहब की दीवार, बन गई खुशबू, करण से की शादी

मुजफ्फरपुर, 29 अगस्त . बिहार के मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में मंगलवार को प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया, जहां अपने प्रेम को पाने की खातिर फहरिना ने साफतौर पर कहा कि वह शादी कर चुकी है और अपने ससुराल जाना चाहती है.

खुशबू उर्फ फहरिना और करण को लेकर पुलिस पहुंची थी, जहां फहरिना ने अपना बयान दर्ज करवाया.

दरअसल, यह मामला करजा थाना क्षेत्र का है, जहां डेढ़ साल पहले फहरिना और करण के बीच प्यार पनपा. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन धर्म की दीवार बाधा बनी तो फहरिना ने खुशबू बनकर करण से मंदिर में शादी कर ली.

इसके बाद फहरिना के परिजनों ने फहरिना के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. जब इसकी जानकारी फहरिना को हुई तो वह थाना पहुंच गई, जहां से उसे कोर्ट ले जाया गया और बयान दर्ज करवाया गया.

कोर्ट में फहरिना ने पत्रकारों से कहा कि दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं. गले में मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर लगाए फहरिना ने बताया कि दोनों मंदिर में शादी कर चुके हैं.

एमएनपी/एबीएम

Check Also

दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति को बचाया

नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक 28 वर्षीय व्यक्ति …