कोलकाता, 3 अप्रैल . कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. सनराइजर्स हैदराबाद, जिसकी शुरुआत टूर्नामेंट में धमाकेदार हुई थी, लगातार दो हार के बाद पटरी से उतर गई है. कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद जीत के साथ दोबारा लय पाना चाहेगी. वहीं, घरेलू मैदान पर कोलकाता भी जीत की उम्मीद के साथ उतरना चाहेगी. प्वाइंट टेबल में कोलकाता सबसे नीचे है.
केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल में अब तक 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. एसआरएच ने 9 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर 19 बार विजयी हुई है.
केकेआर बनाम एसआरएच का मैच गुरुवार को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच टॉस शाम 7 बजे होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, मैच का सीधा प्रसारण जियोहॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम की मजबूत कड़ी उनकी बल्लेबाजी है. हालांकि, बीते दो मैचों में हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है. गेंदबाजी के मोर्चे पर मोहम्मद शमी भी विकेट लेने में जूझ रहे हैं.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या उनका मिडिल ऑर्डर क्रम है. सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो पा रही है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे.
–
डीकेएम/केआर