रियासी, 26 मार्च . जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सिविक एक्शन प्रोग्राम 2024-25 के तहत उधमपुर-रियासी रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) रियासी में आयोजित एक समारोह में विकलांग व्यक्तियों के बीच व्हीलचेयर वितरित की.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को मोबिलिटी में सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सकें.
डीपीएल रियासी में आयोजित इस वितरण समारोह में जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को कुल 25 व्हीलचेयर वितरित कीं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी ने कहा, “वंचितों के कल्याण में योगदान देने के हमारे निरंतर प्रयासों के तहत यह व्हीलचेयर वितरण दिव्यांग व्यक्तियों की गतिशीलता को बढ़ाने और उन्हें अवसरों तक पहुंचने में सहायता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उनकी दैनिक गतिविधियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.”
यह आयोजन खुशी और उत्सव का अवसर बन गया, जिसमें व्हीलचेयर प्राप्त करने वाले लोगों ने इस आवश्यक सहायता के लिए पुलिस और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. यह वितरण सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक व्यापक सामुदायिक कल्याण पहल का हिस्सा है, जो सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने और क्षेत्र के कमजोर समूहों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह प्रयास हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान और उनकी जरूरतों को पूरा करने के मिशन को दर्शाता है.
–
एकेएस/एकेजे