वाशिंगटन, 02 जनवरी, . अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन हुए ट्रक अटैक के संदिग्ध शम्सुद्दीन जब्बार के बारे में हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध ने ‘हमले से कुछ घंटे पहले’ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे, जिससे पता चलता है कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था और ‘हत्या करने का इरादा’ रखता था.
जब्बार ने कथित तौर पर न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन सुबह-सुबह बोरबन स्ट्रीट पर एक पिकअप ट्रक को तेज रफ्तार के साथ भीड़ में घुसा दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए.
जब्बार की मौत सुरक्षाबलों की गोलीबारी में हो गई.
जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध ने ‘हमले से कुछ घंटे पहले’ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किए थे, जिससे पता चलता है कि वह आईएसआईएस से प्रेरित था और ‘हत्या करने का इरादा’ रखता था.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जांच से अवगत कई अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध ने वीडियो में अपने परिवार की हत्या की योजना बनाने और ऐसे सपने देखने की बात कही, जिनसे उसे आईएसआईएस में शामिल होने की प्रेरणा मिली.
जब्बार ने वीडियो में अपने तलाक का जिक्र किया और बताया कि कैसे उसने अपने परिवार को मारने के इरादे से सबको एक ‘जश्न’ के लिए इकट्ठा करने की योजना बनाई थी.
अधिकारियों के अनुसार जब्बार ने वीडियो में कहा कि उसने अपनी योजना बदल दी और आईएसआईएस में शामिल हो गया. उसने अपने कई सपनों का जिक्र किया जो इस बारे में थे कि उसे आतंकवादी ग्रुप में क्यों शामिल होना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने रात में गाड़ी चलाते समय इन वीडियो को रिकॉर्ड किया होगा हालांकि सही समय की पुष्टि नहीं हो सकी.
टेक्सास निवासी 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार अमेरिकी सेना में लंबे समय तक नौकरी कर चुका था और उसकी तैनाती अफगानिस्तान में भी हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक अदालती दस्तावेजों से पता चलता है कि जब्बार ने अपनी दो पूर्व पत्नियों को तलाक दिया था.
ऑनलाइन रिज्यूमे के अनुसार, जब्बार ने 2010 में सेंट्रल टेक्सास कॉलेज से एसोसिएट डिग्री और 2017 में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुऐशन की डिग्री प्राप्त की. दोनों डिग्री कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित थीं.
कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जब्बार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा, जो यातायात अपराध और चोरी से संबंधित था.
जब्बार जिस वाहन को वह चला रहा था, उसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से जुड़ा एक झंडा पाया गया. एफबीआई ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि जब्बार का आतंकवादी समूहों के साथ क्या संबंध था.
–
एमके/