क्या होगा अगर गर्भवती महिला करेगी स्मोकिंग? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

नई दिल्ली, 30 दिसंबर . इस बात को तो खारिज नहीं किया जा सकता है कि स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लेकिन, क्या आपके जेहन में कभी यह सवाल आया है कि क्या होगा अगर कोई गर्भवती महिला स्मोकिंग करेगी?

यह सवाल इस पहलू से भी अहम हो जाता है, क्योंकि आज की तारीख में बड़ी संख्या में युवतियां स्मोकिंग करती नजर आती हैं. खासकर दिल्ली, मुंबई सरीखे मेट्रोपोलिटन सिटी में ऐसी महिलाओं और युवतियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिनके सिर पर स्मोकिंग का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में कई बार लोगों के जेहन में यह सवाल उठते हैं कि अगर कोई गर्भवती महिला स्मोकिंग करे, तो क्या होगा. इस बारे में ने गुरुग्राम स्थित सीके बिरला अस्पताल के डॉ.कुलदीप कुमार ग्रोवर से खास बातचीत की.

डॉ. ग्रोवर बताते हैं कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि स्मोकिंग हर गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. अगर कोई गर्भवती महिला स्मोकिंग करेगी, तो इसका असर उसके स्वास्थ्य के साथ-साथ उसके होने वाले बच्चे पर भी पड़ेगा. इससे उसके होने वाले बच्चे को स्वास्थ्य का खतरा हो सकता है. इससे बच्चे को संक्रमण हो सकता है, उसके नाजुक अंगों को नुकसान पहुंच सकता है, उसके अंग खराब हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो जाता है कि कोई भी महिला गर्भवती होने से पहले स्मोकिंग करना छोड़ दें. लेकिन, गर्भवती महिला ने स्मोकिंग जारी रखी, तो उसके साथ–साथ उसके बच्चे को भी कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.

डॉ. बताते हैं कि अगर गर्भवती महिला स्मोकिंग करेगी, तो इससे उसके होने वाले बच्चे को फेफड़े से संबंधित कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. स्मोकिंग करने से बच्चे के कोशिका निर्माण में बाधा उत्पन्न होती है, इसलिए अगर कोई महिला स्मोकिंग करती है, तो उसे चाहिए को वह गर्भवती होने पर तुरंत इसे छोड़ दे और इसके साथ ही अपने आहार में विशेष पोषण युक्त पदार्थ शामिल करें, जिससे उसके साथ-साथ उसके बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर हो सके. अगर आप इन बातों का विशेष ध्यान रखेंगे, तो जाहिर है कि आपका बच्‍चा स्वस्थ्य होगा.

एसएचके/