‘जो केजरीवाल ने 11 साल में नहीं किया, भाजपा सरकार में 7 महीने में हो गया’, कपिल मिश्रा ने दिखाई ‘सच्चाई’

New Delhi, 25 अक्टूबर . दिल्ली में छठ पर्व के बीच यमुना पर राजनीति जारी है. इसी क्रम में दिल्ली Government में मंत्री कपिल मिश्रा ने यमुना नदी में सफाई का दावा करते हुए कहा कि जो अरविंद केजरीवाल 11 साल में नहीं कर पाए वो Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा Government में 7 महीने में हो गया है.

मंत्री कपिल मिश्रा ने Saturday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि पहली तस्वीर अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान कालिंदी कुंज पर यमुना नदी की है, जबकि दूसरी तस्वीर भाजपा Government में कालिंदी कुंज पर ली गई है.

तुलनात्मक तस्वीरों में फर्क साफ दिखाई दिया. पहले की तस्वीर में यमुना नदी में सफेद जहरीले झाग देखे गए, जबकि दूसरी तस्वीर में बहुत ही कम झाग दिखाई दिए. कपिल मिश्रा ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “काम दिखता है.”

हालांकि, आम आदमी पार्टी यमुना नदी के पानी को प्रदूषित बताकर दिल्ली Government को घेर रही है. पिछले दिन सौरभ भारद्वाज और संजीव झा ने सूर्य घाट का दौरा किया. उन्होंने दावा किया, “नजफगढ़ नाले का सारा पानी यमुना में आकर मिल रहा है और यमुना प्रदूषित हो रही है.”

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यमुना में Haryana और उत्तर प्रदेश के हिस्से का पानी दिल्ली की तरफ छुड़वाया गया है, लेकिन नजफगढ़ नाले का पानी भी इसी यमुना जी में मिलाया जा रहा है. अभी उत्तर प्रदेश के हिस्से का भी पानी यमुना में डालकर दिखावा किया जा रहा है, लेकिन छठ के बाद यह पानी यमुना में नहीं आएगा और जल इससे भी ज्यादा प्रदूषित होगा.

उन्होंने कहा, “दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता और भाजपा नेता पूर्वांचलवासियों को बेवकूफ बना रहे हैं कि इन्होंने यमुना को साफ कर दिया है. Chief Minister रेखा गुप्ता या तो इस पानी को पीकर पूर्वांचल समाज को आश्वस्त कर दें या फिर झूठ बोलकर लोगों की जान मुसीबत में ना डालें.”

डीसीएच/