मुरादाबाद, 15 जून . Samajwadi Party के पूर्व सांसद एस.टी. हसन ने कहा है कि कांग्रेस अकेले दम पर कभी भी उत्तर प्रदेश में Government नहीं बना सकती. उनका यह बयान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान सपा में दरी बिछाते हैं.
एस.टी. हसन ने Sunday को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “इमरान मसूद का मैं सम्मान करता हूं. लेकिन, कांग्रेस के कुछ नेताओं को लगता है कि अगर पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़े तो उत्तर प्रदेश में Government बना लेगी. यह बिल्कुल मुमकिन नहीं है. कांग्रेस को ताकत Samajwadi Party से ही मिल सकती है. कांग्रेस Samajwadi Party के साथ मिलकर ही Government बना सकती है. इसके अलावा उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सभी को मालूम है कि उन्होंने मुसलमानों के साथ क्या किया है. किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मुसलमान Samajwadi Party में दरी बिछाता है या क्या करता है. 1980 के आसपास मुरादाबाद में मुसलमान थाने की सीढ़ी पर नहीं चढ़ पाते थे. अगर चढ़ भी गए तो उतरते समय उनका हाथ-पैर टूटा होता था. Police ऐसे बहुत से लोगों को उठाकर ले गई जो आज तक अपने घर नहीं लौटे.
सपा नेता ने कहा कि भिवंडी, मेरठ, जमशेदपुर, भागलपुर में क्या हुआ था, बाबरी मस्जिद के साथ क्या हुआ था. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में क्या हुआ था? आजादी से पहले 36 प्रतिशत मुसलमान Governmentी नौकरी में थे. आज वे दो प्रतिशत पर कैसे आ गए? इसका जिम्मेदार कौन है? इन बातों को कुरेदने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. अब Samajwadi Party और कांग्रेस को मिलकर देश के लिए खतरा बनी साम्प्रदायिक शक्तियों को हराना है.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था कि सपा में चुप रहने वाला और दरी बिछाने वाला मुस्लिम नेता चाहिए. उन्हें बोलने वाला मुसलमान नेता नहीं चाहिए. इमरान मसूद के इस बयान ने Samajwadi Party के अंदर बेचैनी बढ़ा दी है. उन्होंने आजम खान की स्थिति पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. मसूद उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के Lok Sabha सांसद हैं.
–
पीएके/एकेजे