मुंबई, 26 अक्टूबर . महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार बैठक कर रही है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नाराजगी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र में सीट बंटवारे से नाराज हैं. इन अटकलों पर महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की प्रतिक्रिया आई है.
महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को से खास बातचीत में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे गलत हैं. हमारी पार्टी का उद्देश्य सभी को एक साथ लेकर चलना है.
रमेश चेन्निथला ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने दो लिस्ट जारी कर दी है और तीसरी लिस्ट भी आज शाम या फिर रविवार सुबह तक जारी कर दी जाएगी. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी एक-साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे गठबंधन की चुनाव में जीत होगी और हम सरकार भी बनाएंगे.”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी नाराज दिखे और वह बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए.
इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 23 प्रत्याशियों के नाम हैं.
महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ में शामिल तीन प्रमुख पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में अपने 85-85 उम्मीदवार उतारने का फॉर्मूला तय किया. एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं.
कुल 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार सत्ता में है. प्रदेश में सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
–
एफएम/एकेजे