शत्रु संपत्तियों पर गौ माता के लिए घर बनाने का योगी सरकार के पास क्या है एजेंडा : टीएस सिंहदेव

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में गोवंश देखभाल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में शत्रु संपत्तियों पर गौ माता के लिए नया घर बनाया जाएगा. योगी सरकार के इस फैसले को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि पहले तो यह देखना होगा कि सरकार के पास संपत्तियों को जब्त करने का कितना अधिकार है. मेरा कहना है कि कोर्ट को पहले इस मामले को देखना चाहिए. कोर्ट के फैसले के बाद शासन के स्तर पर इसको लेकर पहल हो सकती है. शासन देखे कि आज की हालात में कैसे गौ रक्षा की जा सकती है. मुख्य मार्ग पर दुकान खुली हुई है तो वहां पर गौ रक्षा कैसे हो सकती है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि योगी सरकार क्या सोच रही है. यह कैसे संभव है, उन्हें यह बात बतानी चाहिए. बताना चाहिए कि पानी, चारे, साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर सरकार कैसे आगे बढ़ेगी. ये लोग कौन से युग में चले गए है, हमें पता नहीं.

भारत और चीन की सेनाओं ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू कर दिया. इसे लेकर टी.एस. सिंहदेव ने कहा, “हमें मीडिया और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के माध्यम से पता चला है कि 2000 वर्ग मीटर भारत की भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है. यह कोई पहले की बात नहीं है, यह हाल फिलहाल की घटना है. वह जमीन वापस आती है तो हमें संतोष होगा. हम देशवासी के रूप में तब खुश होंगे जब हमारी 2000 वर्ग किलोमीटर भूमि वापस मिले, जो इस वक्त चीन के कब्जे में है.”

हिमाचल मस्जिद विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा पर मुझे तरस आता है कि उन लोगों का ध्यान मजिस्द की तरफ क्यों जाता है. मंदिर में पूजा करने पर ध्यान देने की बजाय मजिस्द पर भाजपा के नेताओं का ज्यादा ध्यान जाता है. उनके पास समय नहीं है कि मंदिरों में पूजा करके हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों में जागृति पैदा की जाए. वे दूसरे के घर में क्यों घुसना चाहते हैं.

एकेएस/एकेजे