दुर्गापुर, 18 जुलाई . बिहार के बाद Prime Minister Narendra Modi Friday को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है. देश के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है.
Prime Minister मोदी ने कहा कि आज हमें इसी भूमिका को मजबूत करने का अवसर मिला है. यहां 5,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी.
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है. इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं, जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है. इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. हमारा रास्ता है विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. पिछले एक दशक में, हर घर तक रसोई गैस पहुंची है और दुनिया ने इसकी सराहना की है. हमने वन नेशन, वन गैस ग्रिड विजन पर काम किया और Prime Minister ऊर्जा योजना बनाई. इसके तहत पश्चिम बंगाल समेत देश के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि आज दुर्गापुर की धरती भी नेशन गैस ग्रिड का हिस्सा बन गई. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. पूरे देश में हम एक ही लक्ष्य से एकजुट हैं, भारत को एक विकसित देश बनाना. हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाकर रहेंगे.
–
डीकेपी/