पश्चिम बंगाल : जुलाई 2025 में जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी की बढ़ोतरी, सीएम ममता बनर्जी ने दी जानकारी

कोलकाता, 5 अगस्त . पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है. सीएम ममता ने Tuesday को बताया कि जुलाई 2025 में राज्य ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रहण में 12 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो राज्य की आर्थिक मजबूती और उपभोक्ता गतिविधियों में सुधार का स्पष्ट संकेत है.

Chief Minister ने बताया कि जुलाई 2025 में राज्य का कुल GST संग्रहण 5,895 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में यह आंकड़ा 5,257 करोड़ था. यह वृद्धि केंद्र Government की ओर से जारी किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर सामने आई है.

सीएम ममता बनर्जी ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल ने जुलाई 2025 के लिए सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष इसी महीने के 5,257 करोड़ रुपये की तुलना में 5,895 करोड़ रुपये अधिक है. यह जानकारी India Government द्वारा हाल ही में जारी अनंतिम आंकड़ों से मिली है.”

Chief Minister ने यह भी बताया कि जुलाई तक कुल मिलाकर राज्य की GST राजस्व वृद्धि दर 7.71 फीसदी रही है, जो राष्ट्रीय औसत से तुलनात्मक रूप से बेहतर मानी जा रही है. यह आंकड़ा राज्य Government और व्यापारिक जगत के बीच बेहतर सहयोग, नीति-निर्माण और आर्थिक प्रबंधन का परिणाम बताया जा रहा है.

पीएसके/एएस