सहरसा, 15 अप्रैल . बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश को कमजोर करने वाली शक्तियों को संरक्षित कर रही हैं. पश्चिम बंगाल पूरी तरह अराजक स्थिति में पहुंच गया है.
सहरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी राष्ट्र को कमजोर करने वाली शक्तियों की पोषक बन चुकी हैं. उन्होंने कहा, “सनातन के संतानों को जिस तरह अपमानित करके भयभीत कर रही हैं. ये पाप के भागीदार ही नहीं बनेंगे, बल्कि सत्ता से बाहर होंगे. इनको जनता सबक सिखाएगी. अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की बारी है.”
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी और पश्चिम बंगाल में भी एनडीए की सरकार बनेगी.
इससे पहले सुपौल में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार चुकी है. आने वाले चुनावों में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर परिवारवाद की राजनीति का सफाया कर देगी.
उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मिशन 2025 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जाति और वर्ग के नाम पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति ने बिहार को काफी पीछे धकेल दिया. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब विकास के साथ आगे बढ़ चुका है.
उन्होंने कोसी क्षेत्र की स्थायी समस्याओं को लेकर सरकार की प्राथमिकता को दोहराया और कहा कि कई योजनाएं इस दिशा में तेजी से लागू हो रही हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित झंझारपुर (मधुबनी) दौरे को लेकर व्यापक तैयारियों की समीक्षा और रणनीति तय करना था.
–
एमएनपी/