पश्चिम बंगाल : भाजपा विधायक पवन सिंह की अपील, रामनवमी के जुलूस में अधिक संख्या में शामिल हों लोग

उत्तर 24 परगना, 5 अप्रैल . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर जुलूस निकालने को लेकर भाजपा और सत्तापक्ष के नेताओं की बयानबाजी तेज है. भाजपा विधायक पवन सिंह ने शनिवार को रामनवमी के जुलूस में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील की.

पवन सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा, “हम सब रामनवमी के लिए तैयार हैं. हमारे नेताओं ने हमें रामनवमी मनाने के लिए कहा है. इस बार रामनवमी को भक्ति भाव से मनाना चाहिए. हमारी योजना यह सुनिश्चित करने की है कि रामनवमी जुलूस में अधिक से अधिक लोग आएं.”

रामनवमी पर जुलूस निकालने के लिए हाई कोर्ट का रुख करने पर भाजपा विधायक ने कहा, “दुर्गा पूजा जुलूस हो या कोई और पूजा, हमें हमेशा हाई कोर्ट जाना पड़ता है. अब यह नियम बन गया है कि आपको कुछ भी करने के लिए हाई कोर्ट से अनुमति लेनी होगी क्योंकि राज्य सरकार आपको इस संबंध में कोई सहायता प्रदान नहीं करेगी.”

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार केवल एक बात ही कहती है कि हम कानून-व्यवस्था नहीं बनाए रख पाएंगे. ऐसे में क्या कानून-व्यवस्था सिर्फ हमारे लिए नहीं बनाई जा सकती? और बाकी के लिए तो हमेशा ठीक रहती है, इसलिए हमें हाई कोर्ट जाना पड़ता है. मैं खुद हर साल रामनवमी जुलूस में भाग लेता हूं और इस साल भी भाग लूंगा.”

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अध्यक्षता में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हिंदू संगठनों को कुछ शर्तों के साथ रामनवमी के दिन जुलूस निकालने की अनुमति दी है. कोर्ट ने जुलूस में हथियार ले जाने की अनुमति नहीं दी है. साथ ही, जुलूस में भाग लेने वाले लोगों को पुलिस और प्रशासन के पास अपना पहचान पत्र जमा करना होगा. इन शर्तों के साथ हाई कोर्ट ने हावड़ा में अंजनी पुत्र सेना और विश्व हिंदू परिषद के रामनवमी जुलूस को अनुमति दी है.

एससीएच/एकेजे