कोलकाता, 8 मार्च . पश्चिम बंगाल भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल शनिवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभमकानएं दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं. पीएम मोदी ने विधायिका में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा में काम किया है. आज महिलाएं फाइटर प्लेन चला रही हैं. बड़े-बड़े टूर्नामेंट में महिलाएं गोल्ड मेडल जीत रही हैं. महिलाएं बॉर्डर पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेवा कर रही हैं.”
उन्होंने कहा, आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद एक महिला हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी एक महिला हैं. आज के समय महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. पीएम मोदी ने आज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर समाज के हर क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के बारे में जानकारी साझा की.
भाजपा नेता ने बताया कि केंद्र की अधिकतर योजनाएं आज महिलाओं के नाम पर है. प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकतर लाभार्थी महिलाएं हैं. आवास को महिला के नाम पर दिया जा रहा है. कोई ऐसा सोच सकता था कि लाल किले से पीएम सेनेटरी और शौचालय के विषय पर बात करेंगे. पीएम मोदी ने बचपन से अपनी मां के दुख को देखा, यही कारण है कि वो एक महिला के दुख को वो बहुत अच्छी तरह से समझते हैं.
उन्होंने आगे कहा, आज हम बहुत गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमें पीएम मोदी जैसे प्रधानमंत्री और अभिभावक मिला है. देश की महिलाओं और उन पुरुषों को, जो महिलाओं को बराबर का समझते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं, सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं.
–
एससीएच/