विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भेजना स्वागत योग्य कदम : महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली, 18 मई . पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है, लेकिन साथ ही इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी उठाई है.

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के उद्देश्यों को वैश्विक स्तर पर समझाने के लिए विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भेजना एक स्वागत योग्य और समयोचित कदम है.

उन्होंने वैश्विक परिदृश्य पर युद्ध की विनाशकारी प्रकृति का उल्लेख करते हुए इस बात पर बल दिया कि वैश्विक शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के पीछे के तर्क को समझाने के लिए विभिन्न देशों में सांसदों को भेजना एक स्वागत योग्य और समयोचित कदम है. आज की दुनिया में, जहां युद्ध से केवल विनाश होता है, और यह अब एक व्यवहार्य विकल्प नहीं रह गया है, यहां तक कि अंतिम उपाय के रूप में भी नहीं, कूटनीति हमारा सबसे प्रभावी साधन है. हालांकि, यह अधिक उचित और लोकतांत्रिक होता यदि सरकार विदेश में प्रतिनिधिमंडल भेजने के साथ आंतरिक रूप से इस मामले पर चर्चा करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र भी बुलाती.”

केंद्र सरकार ने विदेश जाने वाले सात सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सभी सदस्यों के नाम तय कर दिए हैं. ये प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों और अन्य प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और देश की आतंकवाद विरोधी नीति, सैन्य कार्रवाइयों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देंगे.

समूह 1 का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा. भाजपा के रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में समूह 2 ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा. जेडीयू के संजय कुमार झा के नेतृत्व में समूह 3 इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा करने वाला है.

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में समूह 4 यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगा. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में समूह 5 अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.

डीएमके की कनिमोझी के नेतृत्व में समूह 6 स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस की यात्रा करेगा. समूह 7 का नेतृत्व एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले करेंगी. यह प्रतिनिधिमंडल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा.

एकेएस/एकेजे