नोएडा, 7 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को इस समय मौसम में आए अचानक बदलाव ने राहत की ठंडी सांस लेने का मौका दिया है. बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस भरे मौसम के बाद अब तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, Tuesday को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस गिरावट के साथ ही हवा में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जिससे लोगों को लंबे समय बाद गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, हालांकि अब तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया है और यह ‘अति उत्तम’ श्रेणी में पहुंच गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के कारण हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों का स्तर कम हुआ है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार आया है.
यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो 7 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि ह्यूमिडिटी 98 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच रहेगी. मौसम विभाग ने बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम की भविष्यवाणी की है. इसके बाद 8 और 9 अक्टूबर को तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है. इन दिनों ह्यूमिडिटी में कमी आएगी और आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा.
10 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक के दिनों में तापमान फिर से थोड़ा बढ़ेगा, जब अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 21-22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाने की संभावना है. हालांकि, इन दिनों भी आसमान साफ रहने की संभावना के साथ ही किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह सुहावना बना रह सकता है. विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी बदलाव की स्थिति में तुरंत जानकारी साझा की जाएगी. फिलहाल, एनसीआर के लोग इस बदलते मौसम और शुद्ध हवा का पूरा आनंद उठा रहे हैं.
–
पीकेटी/एएस